लखनऊ। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने राजस्थान के उदयपुर में दो जिहादियों द्वारा की गई दर्जी कन्हैया लाल तेली की गला काटकर हत्या की घटना को आतंकवादी वारदात कहा है। उन्होंने इस मामले में सबको मुखर होने का आह्वान किया है।
इस घटना को लेकर एक ओर जहां तमाम राजनैतिक दलों के नेता अपने नफा-नुकसान का आंकलन कर बोलने से परहेज कर रहे हैं वहीं राजा भइया ने घटना की जानकारी होने के फौरन बाद ट्वीट कर घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया कि उदयपुर की पैशाचिक घटना कोई सामान्य हत्याकाण्ड नहीं है, ये पूरी तरह से एक आतंकवादी वारदात है, प्रदेश और देश की सरकार को भी उसी कड़ाई से इससे निपटना चाहिये। कठोर कार्यवाही केवल बयानों में ही नहीं धरातल पे भी दिखनी चाहिये। पूरा देश स्तब्ध है सबको मुखर भी होना पड़ेगा।
राजस्थान के उदयपुर में रहन वाले दर्जी कन्हैयालाल के बेटे ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था। इसके बाद से कन्हैयालाल के परिवार को धमकी दी जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कुछ दिन पहले ही कन्हैया लाल जमानत पर छूटकर घर लौटा था। इसके बाद भी लगातार उसे धमकियां दी जा रही थी। कन्हैयालाल ने इसकी जानकारी पुलिस थाने पर दी थी किन्तु पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाया दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।
इसके बाद भी भय के कारण कन्हैया लाल पिछले एक सप्ताह से दुकान नहीं खोल रहा था। मंगलवार 28 जून 2022 को उसने दुकान खोला। इसी दिन दोपहर में करीब दो बजे के आसपास दो जिहादी मोटरसाइकिल से कन्हैया लाल की दुकान पर आये और कपड़े की नाप देने के बहाने दुकान में घुस कर तलवार से वार कर कन्हैया लाल की हत्या कर दी।