रायपुर : केंद्रीय
रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि साल 2027
तक रायपुर रेलवे स्टेशन के नए मॉडल स्टेशन का निर्माण हो जाएगा। इसे
लेकर रेलवे के अधिकारी तीव्र गति से कार्य कराएंगे।
छत्तीसगढ़ में मॉडल
रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर रेलवे सक्रिय है। इसके तहत दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर के
रेलवे स्टेशन को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट के तर्ज पर नई रेलवे
स्टेशनों के निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसके बाद यहां से चर्चा करने के बाद
वो रेलवे बोगी सैलून में बैठकर कोरबा के लिये रवाना हो गए। कोरबा में रात्रि
विश्राम कर अगले दिन 30 नवंबर को शहर में आयोजित कई
कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को रेल
राज्य मंत्री का रायपुर आना था पर किसी कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।
इसके बाद आज का शेड्यूल किया गया है। इससे पहले 26 नवंबर को
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी बैष्णव का दौरा भी रद्द हो गया था। बताया जाता है कि
कसोमन्ना जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करेंगे। वहीं ट्रायल सेक्शन समेत कई
कार्यक्रमों का अवलोकन भी करेंगे। हिगग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।