March 23, 2025


रायपुर नगर निगम का पहला बजट 28 मार्च को : सभापति ने बुलाई सामान्य सभा, महापौर मीनल चौबे पेश करेंगी बजट

रायपुर। रायपुर नगर निगम में महापौर मीनल चौबे 28 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगी। सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने 28 मार्च, शुक्रवार को पहली सामान्य सभा बुलाई है। निगम सचिवालय से इसका आदेश भी जारी किया गया है। नगर परिषद की यह बैठक शहर के विकास, आगामी योजनाओं और बजट आबंटन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए हैं। 

बता दें कि, 28 मार्च को सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में सामान्य सभा होगी। एजेंडा के अनुसार, एक घंटे पहले प्रश्नकाल होगा। इसके बाद महापौर मीनल चौबे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। 

शहर को अच्छी सौगात देना ही प्राथमिकता- मीनल चौबे

बजट को लेकर मेयर मीनल चौबे ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता रहेगी कि शहर की जनता को अच्छी सौगात दें। बजट में सभी वर्ग के लोगों को अच्छी सौगात दें। बजट में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाएगा। महिला, युवा वर्ग, बुजुर्ग और बच्चे सभी के लिए अच्छा करने का प्रयास इस बजट में रहेगा। 

बजट में मातृ शक्ति के लिए भी हैं प्रावधान 

मेयर चौबे ने आगे कहा कि, पहला बजट पेश करूंगी, इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठकर अध्ययन भी किया जा रहा है। पिछले 15 सालों में जो बजट पेश नहीं हुआ, इस साल हम उससे अच्छा बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि, रायपुर शहर की प्रथम नागरिक अगर महिला है तो इस बजट में मातृ शक्ति के लिए भी प्रावधान होंगे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives