रायपुर। रायपुर
सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा गृह मंत्री शाह पर लगाए
गए झूठे आरोप, संविधान
निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान और भाजपा सांसदों के साथ किए
गए दुर्व्यवहार के विरोध में आज संसद परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के
निकट विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।
रायपुर सांसद अग्रवाल
ने कहा, यह
दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की,
वे आज लोकतंत्र और संविधान की बात कर रहे हैं। कांग्रेस की यह दोहरी
मानसिकता न केवल निंदनीय है बल्कि उनके असली चरित्र को उजागर करती है।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि भाजपा किसी भी
झूठे आरोप और संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारा संघर्ष देश की
लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए है।