April 14, 2025


ट्रक ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मामूली विवाद के बाद मृतक के दोस्तो ने की थी हत्या

कोरबा। बरमपुर नहर में ट्रक ड्राइवर के शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। मामले में मृतक के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि मामूली विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी। यह मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र की है।

5 मार्च 2025 को किशन दुबे ने थाना में सूचना दी कि बरमपुर शराब भट्टी के पास नहर में एक अज्ञात शव पेड़ में फंसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। जांच में मृतक की पहचान सुरेन्द्र राय (35) के रूप में हुई है, जो बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला था। वो पेशे से ट्रक चालक था। पु

लिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने विशेष टीम का गठन किया। जांच में पुलिस ने दो संदिग्धों उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र निवासी जोगेन्द्र सिंह (24) और बिहार के जिला मुजफ्फरपुर निवासी देवेन्द्र महतो (48) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।


Archives

Advertisement









Trending News

Archives