बिलासपुर : प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं
की आधारशिला रखी और 4 महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को
राष्ट्र को समर्पित किया, जिनकी कुल लागत ₹2,695 करोड़ है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहभट्टा, बिलासपुर स्थित
कार्यक्रम स्थल से अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को
हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
ये परियोजनाएं राज्य में रेल परिवहन को और मजबूत
करेंगी, जिससे यात्री एवं माल परिवहन को महत्वपूर्ण
लाभ मिलेगा। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई वे है खरसिया-झाराडीह पांचवी लाइन,सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन,दाधापारा-बिल्हा-दगोरी
(चौथी लाइन निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी लाइन, भिलाई-भिलाई
नगर-दुर्ग लिंक केबिन,राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी लाइन,करगी रोड-सल्का रोड तीसरी लाइन प्रमुख है इसके अलावा शत प्रतिशत छत्तीसगढ़
में रेल लाइन विद्युतीकरण और नई रेल लाइन की सौगात दी गई है। नया रायपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी: अभनपुर, रायपुर, और मंदिर हसौद के
बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।