रायपुर। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने राज्य को 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं
का उद्घाटन और शिलान्यास किया. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद
उनका यह पहला दौरा न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व
में ट्विटर) में भी ट्रेंड कर रहा था. (#Modi_AtVikasParab)
प्रधानमंत्री
मोदी का दौरा आज एक्स पर #ModiAtCGVikasParab
के नाम से पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा था. समाचार लिखे जाने तक
एक-दो, सौ-पचार, हजार-दो हजार नहीं
बल्कि लगभग साढ़े तीन हजार पोस्ट किए गए थे. यह संख्या समय के साथ-साथ बढ़ती जा
रही है. इसमें भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं से लेकर आम आदमी भी शामिल हैं.