नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 18 जून 2022 को गुजरात के गांधीनगर स्थित मां हीराबेन के निवास पर पहुंचे।
पीएम मोदी ने मां को 100वें जन्मदिन की शुभकामना दी। प्रधानमंत्री की मां अपने जीवन के 99 वर्ष पूरे कर लिए और 18 जून को 100वें वर्ष में प्रवेश कर लिया।
मां के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह का वक्त मां के साथ गुजारा। मां के साथ घर में स्थित मंदिर में पूजा की, आरती उतारी। मां का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया फिर पांव प्रक्षालन का आशीर्वाद लिया।
मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है।
मेरी मां, हीराबा आज 18 जून 2022 को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।