April 06, 2025


पंचायत सचिव के पिता की हत्या : आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट, फरार आरोपी की तलाश जारी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत सचिव के पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी सचिव का पड़ोसी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के घोटवानी गांव का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिव के पिता अनिल निर्मलकर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी मृतक का पड़ोसी जीवन वर्मा है। बताया जा रहा है कि, आपसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद से वह फरार है। 

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल 

इधर घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी जीवन वर्मा के घर का घेराव किया है। वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है और मामला शांत कराने में जुटी हुई है। इधर एक टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives