राजनादगांव : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार
अभियान चलाए जा रहे है. इसी बीच राजनादगांव से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में
नक्सलियों द्वारा जमीन में लगाए गए आईईडी को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.
गढ़चिरौली पुलिस और बीडीएस की टीम ने बम को डिफ्यूज
किया. इसके साथ ही विस्फोटक सामग्री से भरी बंदूक भी जब्त की है.
गढ़चिरौली पुलिस ने आईईडी को किया
डिफ्यूज
गढ़चिरौली पुलिस और फोर्स के जवान सुबह सर्चिंग के लिए
निकले थे. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस तरह की विस्फोटक को वन
क्षेत्र में जमीन में गाड़ दी जाती है. जिससे जवानो को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा
सके. वहीं गढ़चिरौली पुलिस और बीडीएस टीम ने आईईडी डिफ्यूज किया.
जमीन में लगभग डेढ़ से दो फीट की गहराई पर डेटोनेटर
के इस्तेमाल होने वाले लाल तार से बंधा एक प्लास्टिक बैग मिला. इस बैग का जब बीडीएस
टीम ने निरीक्षण किया तो उसमें विस्फोटक सामग्री होने की पुष्टि हुई. विस्फोटक
सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.