May 17, 2022


रायपुर में गल्ला व्यापारी को घायल कर 50 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 मई 2022 दिन सोमवार की रात करीब 10 बजे लूट की बड़ी वारदात हो गयी। डूमतराई स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल के पास छह बाइक सवार नौ लुटेरों ने गल्ला व्यापारी से 50 लाख लूट लिए। 

व्यवसायी नरेंद्र खेत्रपाल ने अपनी मोपेड के पायदान पर पैसों से भरा बैग रखा और टैगोरनगर स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गए। बाइक सवार लुटेरों ने व्यवसायी को स्कूल के पास ओवरटेक कर रोका।

विरोध करने पर लुटेरों ने व्यापारी को डंडे से पीटा और रुपये से भरा बैग लेकर रायपुर की ओर भाग गए। घायल पिता के फोन करने पर कारोबारी का बेटा किशन मौके पर पहुंचा। 

पिता को वह लालपुर के एक निजी अस्पताल में ले गया। व्यापारी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। पुलिस समाचार लिखे जाने तक लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस ने बताया कि गल्ला व्यापारी नरेन्द्र खेत्रपाल ने रात करीब 10 बजे डूमरतराई अनाज मंडी स्थित अपनी दुकान बंद कर दी।

फिर वे मोपेड से टैगोरनगर के लिए रवाना हुए। नरेन्द्र ने पैसे से भरा बैग मोपेड के पायदान पर रख दिया था। होलसेल मार्केट से निकलकर करीब सवा किलोमीटर दूर डूमतराई स्थित स्कूल के सामने पहुंच गए होंगे, तभी लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और रोकने की कोशिश की।

व्यवसायी ने गति बढ़ाई तो लुटेरों ने उसका पीछा किया और व्यवसायी को डंडे से चलती गाड़ी में फेंक कर गिरा दिया। घायल होने के बाद व्यवसायी ने उठने का प्रयास किया। 

इसी बीच एक लुटेरे ने बैग उठाना शुरू किया तो व्यापारी ने उसे भी धक्का दे दिया। तभी लुटेरों ने उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। सिर पर कई वार। व्यापारी लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। इसके बाद लुटेरे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पिता-पुत्र साथ दुकान से निकले थे

व्यवसायी खेत्रपाल और उनके बेटे ने दुकान बंद की और एक साथ बाहर निकल गए। पिता ने पहले छोड़ा, बेटा पीछे था लेकिन तीन-चार मिनट में वह आगे निकल गया। इसके बाद कारोबारी लूट का शिकार हो गए। लुटेरों के भाग जाने के बाद उसने किसी तरह बेटे को बुलाया। वह घबराकर तुरंत लौटा और देखा कि उसके पिता सड़क पर घायल पड़े हैं। वह उन्हें उठाकर अस्पताल ले गया और उसने पुलिस को भी सूचना दी।
 

Also Read : राह में पड़े मिले बैग में था 25 लाख रुपये, दंपति को जाना पड़ा जेल


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives