April 15, 2025


विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाकर पंडितों से मांगेंगे माफी, बेटे रुद्राक्ष पर दर्ज है ऍफ़आईआर

देवास/इंदौर : आधी रात को माता के दरबार पहुंचकर सत्ता का रौब दिखाने वाले विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष के मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में है। ताजा खबर यह है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथियों पर भी केस दर्ज कर लिया गया है।

इससे पहले घटनाक्रम में शामिल पुलिस ने सात वाहन चिन्हित कर चार को जब्त कर लिया है। जिस वाहन से रुद्राक्ष टेकरी पर पहुंचा था, उसे भी चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसे जब्त किया जाएगा।

इस बीच, खबर है कि विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाकर पंडितों से माफी मांगेगे। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी रहेंगे। गोलू शुक्ला इंदौर से देवास के लिए रवाना हो चुके हैं।

रुद्राक्ष समेत इन आरोपियों पर केस दर्ज

इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के ही मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार व हनी इंदौर और सचिन और प्रशांत का नाम शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक यह सभी 9 लोग दोनों ही एफआईआर में आरोपी बनाए गए हैं और विवेचना में इनके नाम जोड़े गए हैं।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives