May 26, 2022


2119 करोड़ रुपये का निवेश कर रायगढ़ में सीमेंट प्लांट लगाएगा जिंदल पैंथर

रायपुर। जिंदल पैंथर सीमेंट (जेएसपी) ने रायगढ़ क्षेत्र में सीमेंट प्लांट लगाने की घोषणा की है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एमओयू साइन किया गया है। समझौता ज्ञापन पर सरकार की ओर से प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ और जिंदल सीमेंट की ओर से जेएसपी अध्यक्ष प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए।

इसके साथ ही सीमेंट उत्पादन को मुख्य रूप से जिंदल स्टील एंड पावर की सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा, जो स्टील, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में अग्रणी है। उद्योगपति नवीन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर के सीमेंट प्लांट लगाने के फैसले से जिंदल पैंथर सीमेंट ब्रांड की उपलब्धता बढ़ेगी।

इस सीमेंट प्लांट से सालाना 25 लाख टन सीमेंट और 25 लाख टन क्लिंकर का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। प्लांट में पयाज़्वरण की जरूरत और समय की जरूरत के हिसाब से ऊजाज़् संरक्षण की भी व्यवस्था की गई है। इस प्लांट को 12 मेगावाट वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम से चलाकर स्वच्छ और हरित भारत के सपनों के अनुरूप राष्ट्र के विकास को गति मिलेगी।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives