December 21, 2024


इंटर्न नर्स ने बना ली बंटी-बबली की जोड़ी : नौकरी दिलाने के बहाने 6 लोगों से लाखों ठग लिए, दे दिए फर्जी ज्वइनिंग लेटर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक इंटर्न नर्स ने एक युवक के साथ मिलकर मेकाहारा में नौकरी लगाने के बहाने 6 लोगों से लाखों रूपए ठग लिए। बताया जा रहा है कि, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमाया दिया था। जब एक पीड़ित युवती सीएमएचओ के पास जॉइनिंग के लिए पहुंची, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मोनिका मिधी ने कुसुम यादव और हरीश पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मे कहा कि, जनवरी 2024 और अपै्रल 2024 के दौरान धोखाधड़ी की है। कुसुम ने खुद को मेकाहारा का स्टाफ नर्स बताया था।  ढ़ाई लाख रूपए में आपकी नौकरी लगवा दूंगी बोली। इसी झांसे में आकर पीड़िता ने उसे डेढ़ लाख रूपए दे दिए।

पुलिस कर रही जांच 

इसके बाद उन्होंने फर्जी जॉइनिंग लेटर पकड़ा दिया। इस लेटर को लेकर जब महिला बलौदा बाजार भाटापारा सीएमएचओ के पास पहुंची और जॉइनिंग को लेकर बात की। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद कुसुम यादव और हरीश पटेल ने पैसा वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन रुपए नहीं लौटाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives