December 14, 2024


मध्यप्रदेश में 8वे टाइगर रिजर्व का लोकार्पण, क्यों देश में इकलौता और सबसे खास है रातापानी अभ्यारण

भोपाल : मध्य प्रदेश को आज 8वे टाइगर रिजर्व की सौगत मिल गई है. शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने रातापानी अभ्यारण का लोकार्पण किया. भोपाल, सीहोर और रायसेन तीन जिलों की सीमाओं से जुड़ा यह अभ्यारण बेहद खास है. लोकार्पण के मौके पर बाइक रैली का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम मोहन और एक्टर रणदीप हुड्‌डा ने बुलेट भी चलाई. इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है, जिसकी राजधानी के आंगन में ही टाइगर रिजर्व स्थापित किया गया है.

पूरे देश में एमपी इकलौता राज्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा- पूरे देश में एमपी ऐसा राज्य है, जिसकी राजधानी के आंगन में ही टाइगर रिजर्व स्थापित किया गया है. प्रदेश का यह आठवां टाइगर अभ्यारण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा. साथ ही आसपास के कई जिलों के लिए आनंद और रोमांच के क्षण भी मुहैया करेगा.

बाइक पर सवार होकर पहुंचे सीएम मोहन यादव

सीएम डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को रातापानी अभ्यारण के लोकार्पण कार्यक्रम में मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे. साथ ही प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम को उन्होंने आनंददायक, रोजगारपरक और वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया.

सीएम मोहन यादव ने कहा- टाइगर दुनिया का एकमात्र वन्य प्राणी, जो अपना भोजन खुद शिकार के माध्यम से जुटाता है. खुद की निगरानी में रखता और खाता है. इसका जीवन इंसान को कई प्रेरणा देता है. MP वन्य प्राणी संपदा के संरक्षण वाला प्रदेश बन गया है. जहां 8 अभ्यारण आकार ले चुके हैं. जल्दी ही इनकी संख्या 9 हो जाएगी.

3 जिलों को मिलेगा फायदा

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा- रातापानी अभ्यारण से आसपास के 3 जिलों को फायदा मिलेगा. यह प्रदेश के बाशिंदों के लिए भी आनंद के पल लेकर आएगा. मोटर साइकिल यात्रा भी एक अभूतपूर्व आनंद का क्षण, यह एक नई तहरीर है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मार्गदर्शन और सहयोग से मप्र विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सरकार अधिकार के जितने भी काम हैं, वह निरन्तर जारी रहेंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा- कार्यक्रम में मौजूद फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा का स्वागत और आभार. जिन्होंने वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म में स्वतंत्रता के इस नायक को पर्दे पर जीवंत किया.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives