May 27, 2022


फसलों की रक्षा के लिए कीटनाशक श्रेणी के दो नए उत्पाद लॉन्च

रायपुर। फसलों को कीटों के प्रकोप से बचाने के लिए शुक्रवार 27 मई 2022 को छत्तीसगढ़ के लिए पोषण और कीटनाशक श्रेणी के दो नए उत्पाद इमारा और जुड़वा-जी लॉन्च किए गए। इस मौके पर इन उत्पादों की निर्माता कंपनी सल्फर मिल्स लिमिटेड मुंबई के उपाध्यक्ष हितेश पटेल, भारत में कंपनी के दूसरे मुख्य कार्यकारी डॉ. यू.ए. परासरा, हेड क्रॉप प्रोडक्शन राधेश्याम, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक वीरेंद्र पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे।

कंपनी के उपाध्यक्ष हितेश पटेल, भारत में कंपनी के दूसरे मुख्य कार्यकारी डॉ यू.ए. परासरा ने कहा कि इमारा और जुड़वा जी के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों को खरीफ और रबी दोनों मौसम की फसलों से लाभ होगा। साथ ही कीटों के प्रकोप से भी निजात मिलेगी।  उन्होंने कहा कि कंपनी ने सल्फर आधारित उत्पादों के निर्माण में विशेष रूप से दक्षता हासिल की है। इसलिए ये दोनों उत्पाद निश्चित रूप से किसानों का विश्वास जीतने में सफल होंगे। 
 


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives