April 16, 2025


गृहमंत्री शर्मा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा “आज के दिन साल 2006-2008 में नक्सलियों ने खेला था खूनी खेल”

रायपुर : आज के दिन साल 2006-2008 में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था, हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को गृहमंत्री शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है, X हैंडल में वीडियो पोस्ट कर गृहमंत्री ने घटना के बारे में बयां करते बताया कि 16 अप्रैल 2006 को सशस्त्र नक्सलियों ने बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरकीपार स्थित पुलिस पोस्ट पर एक कायरतापूर्ण हमला किया। इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी "ए" कंपनी के 4 जवान और 7 एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) वीरगति को प्राप्त हुए, वहीं 1 पुलिसकर्मी और 3 एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके दो वर्ष बाद, 16 अप्रैल 2008 को बीजापुर थाना क्षेत्र के पामेड़ के जंगल और खेतों में मुखबिरी के संदेह में 6 निर्दोष आदिवासियों माड़वी देवा, माड़वी कुंजाम, माड़वी सोमारू, माड़वी केसा, माड़वी आयता और करतम देवा साकीनान कंचालकी निर्मम हत्या कर दी गई। मैं इन सभी शहीदों और निर्दोष दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका बलिदान और पीड़ा कभी भुलाए नहीं जा सकते।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives