रायपुर।
प्रदेशभर में होली का उल्लास छाया हुआ है. बच्चे, युवा
और बुजुर्ग सभी रंगों के इस पावन पर्व में गुलाल और अबीर से सराबोर नजर आए. इस
उत्साह में जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के
माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और अपने संदेश साझा किए हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,
मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित कई नेताओं ने होली की बधाइयां
दीं और लोगों से सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की
सीएम विष्णुदेव साय ने गृहग्राम
में मनाई होली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहग्राम बगिया
में होली का पर्व धूमधाम से मनाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘गृहग्राम बगिया में होली की धूम है. क्षेत्र से आए लोगों से आत्मीय
मुलाकात की एवं रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और उमंग के पावन पर्व होली की बधाई एवं
शुभकामनाएं दीं.”
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा
ने दी बधाई
डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक्स पोस्ट
कर कहा, प्रेम और सौहार्द की
भावनाओं को विविध रंगों में अभिव्यक्त करने वाले पर्व होली की समस्त प्रदेशवासियों
को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने
संदेश में लिखा, रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और
सामाजिक समरसता के महापर्व होली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं
शुभकामनाएं! आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, समाज सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से
सराबोर हो, यही कामना है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
ने खेली होली
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर
वालों के साथ होली खेलते हुए तस्वीर साझा कर लिखा, ‘होली के रंग, अपनों के संग’. ‘उत्साह,
उमंग और रंगों के त्यौहार ‘होली’ की सभी देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगोत्सव
का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे, ऐसी
कामना करता हूं’.