May 15, 2022


नेताजी एक्सप्रेस पर सवार छात्रा को प्रयागराज में उताकर जीआरपी के सिपाही ने होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में जीआरपी के सिपाही ललित कुमार पर होटल में ले जाकर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना 7 मई 2022 की रात की है। इस मामले में पीडि़त छात्रा ने 12 मई 2022 को प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने शनिवार 14 मई 2022 को आरोपी जीआरपी के सिपाही ललित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर जीआरपी के उच्चाधिकारियों ने आरोपी सिपाही ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार की रहने वाली छात्रा गाजियाबाद एक प्राइवेंट कंपनी में नौकरी करती है। 7 मई को वह बिहार के सासाराम में आयोजित परीक्षा देने जा रही थी। अलीगढ़ से वह नेताजी एक्सप्रेस पर सवार हो गयी। 

छात्रा के पास टिकट नहीं था। ट्रेन पर एस्कार्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के सिपाही ललित कुमार ने छात्रा से टिकट मांगा तो उसने टिकट न होने की बात कही। इसके बाद जीआपी के सिपाही ने हमदर्दी जताते हुए छात्रा को एक सीट पर बैठा दिया और कहा कि वह सुरक्षित सासाराम पहुंच जाएगी। उसे कोई परेशानी नहीं होगी। 

ट्रेन प्रयागराज पहुंची तो यहां जीआरपी के सिपाही ललित कुमार ने छात्रा को दूसरी ट्रेन पर बैठाने की बात कही और उसे लेकर खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में गया। वहां रात भर जीआरपी के सिपाही ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और दूसरे दिन उसे सासाराम जाने वाली ट्रेन पर बैठा दिया। 

पीडि़त छात्रा सासाराम चली गयी और 12 मई 2022 को परीक्षा देकर वापस लौटी तो प्रयागराज के जीआरपी थाने पर शिकायत करने पहुंची। वहां से जीआरपी के सिपाही उसे लेकर खुल्दाबाद थाने और और प्राथमिकी दर्ज कराई। 

आरोपी जीआरपी सिपाही ललित कुमार मूल रुप से फिरोजाबाद का रहने वाला है। मौजूदा समय में वह अलीगढ़ जीआरपी में तैनात है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शनिवार 14 मई 2022 को खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


इसे भी पढें : संभल में ट्रेन पर बैठी महिला को घर ले जाकर आरपीएफ के सिपाही ने किया दुष्कर्म


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives