रायपुर। नक्सलियों के प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता के प्रस्ताव पर गृहमंत्री
विजय शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने प्रेस वार्ता कर नक्सलियों का आह्वान किया
है। उन्होंने कहा कि, उनकी तरफ से कोई एक व्यक्ति भी वार्ता
के लिए तैयार है तो हम चर्चा करेंगे।
गृहमंत्री
शर्मा ने आगे कहा कि, यदि वे बंदूक छोड़कर चर्चा के लिए आएं तो हम खुले हृदय से उनका स्वागत
करेंगे। इतना ही नहीं नवजीवन की शुरुआत से लेकर उनके सेटल होते तक हम उनके साथ
खड़े रहेंगे। नक्सलियों ने प्रेस नोट में उल्लेख किया है कि, हम स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी
का विरोध नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार और
माओवादियों के बीच बनी समिति के सदस्यों को इसे आगे लाना होगा।
सरेंडर करने वालों पर नहीं होगी कार्रवाई
गृहमंत्री
शाह ने आगे कहा कि, बस्तर के गांव तक विकास पहुंचे इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार चर्चा
के लिए तैयार है। अमित शाह ने करबद्ध निवेदन कर मुख्यधारा में आने की बात कही है।
गांव के विकास के मार्ग को प्रशस्त करें। हमारी नई रिहैबिलेशन पॉलिसी में यह
प्रावधान है कि, यदि कोई सरेंडर करता है तो उनपर चल रहे
प्रकरणों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उनपर लगे सभी प्रकरणों को वापस
लिया जाएगा।