अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेशभर में सुशासन तिहार मना रही है।
इस दौरान आम लोगों से उनकी समस्याएं अफसर पूछ रहे हैं। साथ ही लोग लिखित में अपनी
शिकायतें भी भेज रहे हैं।
इन्हीं
शिकायतों में कुछ अजीबोगरीब मांगें भी सामने आ रही हैं। इसी तरह का एक मामला
सरगुजा से सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग को मनोज टोप्पो नाम के युवक ने
आवेदन भेजा है। युवक ने महिला एवं बाल विकास विभाग से अच्छी लड़की खोज कर शादी
करवाने की युवक ने मांग की है।
घरवाले
नहीं करा रहे मेरी शादी
युवक ने महिला एवं
बाल विकास विभाग के नाम सौंपे आवेदन में लिखा है कि,
मेरी उम्र 46 वर्ष हो गई है, फिर भी घर वाले मेरी शादी नहीं करवा रहे है। आगे युवक ने लिखा है कि, मैं निवेदन करता हूं कि, अच्छी लड़की खोजकर मेरी शादी
करवाई जाये। अजीबोगरी आवेदन देने वाला उक्त युवक मनोज टोप्पो सरगुजा जिले के ग्राम
पंचायत भफौली का रहना वाला है।