May 14, 2022


प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता ओम पाण्डेय के भाई का अपहरण कर की गयी हत्या, शव मट्टन नाले में मिला

कांग्रेस नेता ओम पाण्डेय का भाई गोलू नवीं कक्षा का छात्र था 

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार 14 मई 2022 को कांग्रेस नेता ओम पाण्डेय के भाई गोलू का अपहरण कर हत्या कर दी गयी। हत्या करने के बाद शव को मट्टन नाले में फेंक दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। गोलू सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर सूर के निकट स्थित चन्द्रशेखर इंटर कालेज में नवीं का छात्र था। 

मिली जानकारी के मुताबिक सांगीपुर थाना क्षेत्र के मेदई पाण्डेय का पुरवा राजमतीपुर निवासी ओम पाण्डेय युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई के अध्यक्ष है। उनका छोटा भाई गोलू शनिवार 14 मई 2022 की सुबह स्कूल गया था। 

दोपहर में वह लौटकर नहीं आया। उसके स्कूल बैग को कक्षा का ही एक छात्र घर पर छोड़ गया था। छात्र ने गोलू के बारे में घर पर बताया था कि वह अपने दोस्त के यहां पार्टी में गया है। कुछ देर बाद आ जाएगा। 

करीब आधे घंटे के बाद गोलू के फोन से उसके पिता को फोन आया। फोन में जानकारी दी गयी कि नहाते समय गोलू मट्टन नाले में डूब गया है। अनहोनी की आशंका भांप परिवार के लोग मट्टन नाले पर पहुंचे तो वहां गोलू का शव पाया गया। 

घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गयी। सूचना मिलते ही लालगंज एसडीएम अरुण सिंह और सीओ रामसूरत सोनकर पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। 

दो दिन पहले हुआ था विवाद 

गोलू के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान हैं। दो दिन पहले स्कूल में ही उदयपुर थाना के अमीशंकरपुर निवासी नंदलाल सरोज पुत्र प्रियांशु सरोज के साथ मारपीट की घटना हुई थी। 

पिता ने तहरीर में उसी घटना के प्रतिशोध में बेटे की हत्या किये जाने की बात कही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

एसओ जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 


इसे भी पढ़ें : बांदा में केशव यादव के परिवार के हाथों पिट गयी योगी की पुलिस, प्रधान के घर में छिपकर बचानी पड़ी जान


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives