आमतौर पर घरों में किसी ना किसी बात को लेकर
पत्नी-पत्नी के बीच अनबन हो जाती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के केशकाल में तो चटनी की वजह
से पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी ने जान दे दी.
केशकाल से ऐसी एक अजीबोगरीब खबर निकल कर आ रही है, जहां रात के खाने में पत्नी ने ‘चटनी’ नहीं बनाई तो पति आगबबूला हो गया. इतना ही नहीं नाराज पति ने पत्नी को
जमकर फटकार भी लगा दी. देखते ही देखते माहौल गरमा गया और पति पत्नी के बीच झड़प हो
गई.
जैसे तैसे मामला शांत हुआ, लेकिन पत्नी के मन मे यह बात इतनी खटक गई कि उसने अपनी जान लेने की ठान
ली. पति के सोने के बाद पत्नी ने पड़ोसी के घर के पीछे स्थित आम के पेड़ में जाकर
फांसी लगा ली. इधर सुबह जब आसपास के लोगों ने उक्त महिला मुकेश्वरी सिदार उम्र 28
वर्ष का शव पेड़ पर लटका देख तत्काल पुलिस को सूचना दी.
जैसे ही केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान
को घटना की सूचना मिली उन्होंने अपनी टीम के साथ उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर
शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. फिलहाल पुलिस ने
मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.