रायपुर। छत्तीगढ़ जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो की जगदलपुर इकाई ने ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
कोंडागांव जिले में एक ठेकेदार को जल संसाधन विभाग में एक करोड़ 11 लाख रुपये के निर्माण कार्य का ठेका मिला है। इसके बिल को पास कराने के लिए ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर ने 24 लाख रुपये रिश्वत लेने की डील की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।
एसीबी की जगदलपुर यूनिट इस मामले में नजर रखे हुए थी। 17 जून 2022 को ठेकेदार रिश्वत का 1 लाख 30 हजार रुपये देने अधिकारियों के पास पहुंचा था।
अधिकारियों ने रिश्वत की राशि देने के लिए ठेकेदार को कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के कालोनी में सरकारी आवास जी-3 में बुलाया था। यहां पहले से ही ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्या मौजूद थे। ठेकेदार ने पहुंचकर अधिकारियों को जैसे ही 1 लाख 30 हजार रुपये पकड़ाये वैसे ही एसीबी टीम ने उन्हें दबोच लिया।