March 30, 2025


नक्सलवाद पर दोहरा प्रहार! मुठभेड़ के बीच 15 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में किया सरेंडर

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबल ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर 29 मार्च की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए हैं. इसी बीच दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

नक्सलवाद पर दोहरा प्रहार, 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर नक्सलियों में 09 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम एवं डीएकेएमएस सदस्य, 01 पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 02 पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया व डाॅक्टर टीम सदस्य, 03 हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया एवं सीएनएम सदस्य के पद पर सक्रिय थे. आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में रोड खोदने एवं नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे.

सरेंडर करने नक्सलियों के नाम

सिक्का उर्फ भीमा मण्डावी पिता स्व0 नहीं मालूम उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी पोटाली सूलेपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ( पोटाली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष)

आसमति आोयाम पिता कमलू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (सीएनएम सदस्य)

मंगल ओयाम पिता सन्नू ओयाम उम्र लगभग 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)

लक्ष्मण उर्फ कर्मा पुनेम पिता आयतु पुनेम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।(बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

राजेश ओयाम पिता कुम्मा ओयाम उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

गजलू कुंजाम पिता स्व0 कुमा कुंजाम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य)

सनकू कड़ती पिता बुधू कड़ती उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

दुनारू ओयाम पिता स्व0 सुदरू ओयाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

रूपाराम वेंजाम पिता स्व0 मंगलू वेंजाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डीएकेएमएस सदस्य)

घासी लेकाम उर्फ पिन्टू पिता स्व0 मंगल लेकाम उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डाॅक्टर टीम सदस्य)

भीमा तेलाम पिता डेक्का तेलाम उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य)

मनकू माड़वी पिता स्व0 बोड्डा माड़वी उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल डीएकेएमएस सदस्य)

बोटी पदाम पिता जोगा पदाम उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी कुतूलंकापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

सन्नू ओढ़ी पिता बुधराम ओढ़ी उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)

मनकु ओयाम पिता मंगल ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (मिलिशिया सदस्य)

अब तक 927 नक्सलियों ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी. लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 221 ईनामी सहित कुल 927 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives