भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संभाग स्तर पर संभागीय कार्यालय
शुरू करने के लिये शासन स्तर पर पहल की जायेगी। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक
कल्याण विभाग सहायक संचालक एवं निरीक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल को उक्त आशय का
आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल राज्यमंत्री श्रीमती गौर गुरूवार को उनके निवास पर
भेंट कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा
कि संघ द्वारा विभाग की संरचना से संबंधित विभिन्न तथ्यों को ध्यान में लाया गया
है, इनमें अन्य विभागों की तरह
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संभागीय कार्यालय शुरू करने, सहायक संचालक के पदनाम को सहायक आयुक्त किये जाने, विभाग
के अधिकारियों को पाँच स्तरीय वेतनमान स्वीकृत किये जाने और विभाग की
आवश्यकतानुसार जिला, संभाग और मुख्यालय स्तर पर
अधिकारी-कर्मचारियों के पदों के सृजन पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संघ
के द्वारा सौंपे गये मांग पत्र के बिन्दुओं पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
चर्चा की जायेगी और विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण को
ध्यान में रखते हुए जरूरी मांगों को पूरा करने पर विचार किया जायेगा।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने उनके
भ्रमण के दौरान जबलपुर और इंदौर पिछ ड़ा वर्ग के छात्रावासों में दिये गये
निर्देशों को पूरा करने पर इन जिलों के अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि
विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिये वह पूर्व से प्रयासरत है। पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों
में लायब्रेरी, मेस और वाईफाई
आदि की सुविधाएँ दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक
संभागीय मुख्यालय पर संभाग स्तरीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र भी शुरू किये
जाने का कार्य किया जा रहा है। इससे पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के
विद्यार्थियों को अपने संभाग पर प्रतियोगी परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण मिल
सकेगा।
संघ के अध्यक्ष श्री आशीष
दीक्षित, उपाध्यक्ष श्री
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, महासचिव श्री अनिल सोनी, कोषाध्यक्ष श्री संगीता जायसवाल अन्य पदाधिकारी श्रीमती ममता भट्टाचार्य,
सुश्री दिव्या, सुश्री रिया जैन, सुश्री नेहा भूमरकर, सर्वश्री योगेन्द्र राज,
होमेन्द्र पटले, अर्जुन मालवीय, सुमित रघुवंशी, तीर्थ गर्मे और शैलेन्द्र अतरे और
श्री राघव परसारिया राज्यमंत्री श्रीमती गौर से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में
शामिल थे।