November 05, 2024


धीरेंद्र शास्त्री बोले- बस्तर से धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे पदयात्रा, सीएम साय से भी की मुलाकात

रायपुर : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ आए थे. उन्होंने धर्मांतरण, कुंभ में गैर हिंदुओं के आने और  हिंदुओं को जगाने की बात कही. इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय से भी धीरेंद्र शास्त्री ने मुलाकात की.

धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभ में गैर हिंदुओं को लेकर कहा कि मक्का मदीना में हिंदुओं की दुकान लगती हैं क्या? वहां भगवा रंग के कपड़े पहनकर भी नहीं जा सकते. यह तो वही बात हो गई मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम? हमारे अखाड़ा परिषद में जो तय होगा हम उसके साथ हैं. ये थूक कांड पेशे कांड करने वाले के खिलाफ फतवा जारी क्यों नहीं हुआ. इस दोहरी मानसिकता के हम खिलाफ हैं. हमारे साधु संतों ने बिलकुल सही कहा है. इस पर विचार होना चाहिए.

बस्तर से धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे पदयात्रा धीरेंद्र शास्त्री

उन्होंने बताया कि कवर्धा और कांकेर में हनुमान जी ओर अगर मोती माता के दर्शन किए. बस्तर में धर्मांतरण को खत्म करने ओर हिंदुओं को जगाने के लिए हम जल्द आएंगे, पद यात्रा करेंगे. पूर्व में हुए धर्मांतरण की घर वापसी होगी. बहुत प्लांटेड तरीके से आदिवासी संस्कृति को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. लालच देकर भोले भाले आदिवासियों का धर्मांतरण किया जाता है इसके हम खिलाफ हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि एशिया की बिगेस्ट चर्च कुनकुरी में है, उन लोगों ने मानव श्रृंखला भी बनाई थी. बड़े ही प्रायोजित तरीके से धर्मान्तरण का काम किया जा रहा है. हम उनके खिलाफ नहीं है,लेकिन लालच देकर धर्मानंतरण कराना कानूनन भी सहीं नहीं है, हम बहुत जल्दी बस्तर से धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करेंगे.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives