कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को कवर्धा पहुंचे। जहां
उन्होंने भोरमदेव महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने भोरमदेव मंदिर में
पूजा अर्चना करने के बाद महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाओं के
बारे में अधिकारियों से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भोरमदेव महोत्सव आयोजन, बिहार
तिहार और नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया।
उपमुख्यमंत्री
विजय शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से भोरमदेव महोत्सव में कोई रस नजर नहीं आ
रहा था। इस साल स्वतः ही व्यवस्थाएं हो रही हैं, मैं खुद लोगों के बैठने से लेकर पानी जैसे तमाम सुविधाओं
का जायजा ले रहा हूं। कार्यक्रम कवर्धा के कलाकारों को प्राथमिकता के साथ स्थान
दिया जा रहा है और बाहर से कुछ बड़े कलाकार आ रहे हैं तो इस साल का महोत्सव वृहद
स्तर पर होने जा रहा है।
छठ पूजा में छुट्टी देने वाले बिहार तिहार का कर रहे विरोध
वहीं
बिहार तिहार पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहा कि, जो लोग छठ पूजा में छुट्टी दिए थे वो अब बिहार तिहार का
विरोध कर रहे हैं। बिहार तिहार एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हुआ और रही बात
छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस की तो बिहार के राज्यपाल भी स्थापना दिवस को मनाते हैं।