रायपुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री
विजय शर्मा ने शनिवार को अपने एक दिवसीय सुकमा प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट
कार्यालय में नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों के सरपंचों, जनपद सदस्यों और जिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ माओवाद मुक्त बस्तर के
निर्माण को लेकर व्यापक चर्चा की।
बैठक की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी
पंचायत प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया और उनके क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति
एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास
की अपार संभावनाएँ हैं और यहाँ के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। माओवाद के कारण
विकास की प्रक्रिया बाधित होती है, जिसे समाप्त करने
के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों से
आह्वान करते हुए कहा कि जो माओवाद की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आना चाहें, उनका पुनर्वास राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। आत्मसमर्पित
नक्सलियों को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी
तथा उन्हें 4-5 महीने के आवासीय कौशल प्रशिक्षण में शामिल
किया जाएगा, जिसमें रहने-खाने की सुविधा के साथ-साथ 10
हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि माओवाद मुक्त पंचायत घोषित होते ही
संबंधित ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपये की
विकास निधि स्वीकृत की जाएगी। जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी पृथक से विकास
कार्यों के लिए राशि दी जाएगी। साथ ही संबंधित गाँवों को बस सेवा, मोबाइल नेटवर्क और बिजली कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने पंचायत पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास
प्लस योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के पंजीयन हेतु जागरूक करने का
आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है – जनता के मन की बात को समझते हुए बस्तर को माओवाद से पूर्णतः मुक्त करना।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय
गृहमंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के
नेतृत्व में हम सभी मिलकर जल्द ही माओवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे।
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, आईजी श्री सुंदरराज पी., डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप,
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री
किरण चव्हाण, जनप्रतिनिधिगण श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष,
उपाध्यक्ष, सरपंचगण एवं अन्य अधिकारीगण
उपस्थित थे।