राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नवविवाहिता की लाश घर पर पंखे से लटकती
मिली है। जिससे हंगामा मच गया, मामले की जानकारी मिलते ही मृतका ले परिजन पहुंचे और घर से
लेकर थाने तक जमकर हंगामा मचाया। मृतका की 2 महीने पहले ही
शादी हुई थी। परिजनों ने दामाद पर पैसे मांगने और नहीं देने पर मारपीट का आरोप
लगाया है। मामला घुमका थाना क्षेत्र का है।
दरसअल, 22 मार्च की शाम करीब 6 बजे भूमिका की लाश उसके ससुराल के एक कमरे में पंखे पर लटकती मिली थी।
ससुराल पक्ष ने बताया कि, उनसे घर के ऊपर कमरे में भूमिका ने
फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मायका पक्ष घर पहुंचा। जहां घर से लेकर
थाने तक परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
परिजन बोले- पैसे ना देने पर बेटी से करता था मारपीट
परिजनों
ने बताया कि, दामाद सोनल द्विवेदी ड्राइवरी का काम करता है और उनकी बेटी से पैसे मांगता
था। पैसे नहीं देने पर वह बेटी से मारपीट करता था। धमकी देता था कि जो करना है कर
लो वह पहले भी जेल जा चुका है। हमारी बेटी आये दिन उससे और उसकी हरकतों से परेशान
रहती थी। आज उसकी जान चली गई। वहीं इस हंगामे के बाद पुलिस ने मृतका के पति को
हिरासत में रखा है।
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
वहीं
आरोपी पति का कहना है कि भूमिका किसी दूसरे लड़के से बात करती थी। इसलिए दोनों के
बीच झगड़ा होता था। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भूमिका के पति सोनल
द्विवेदी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की
जाएगी।