February 15, 2025


कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सहित 6 कांग्रेसियों को 6 वर्ष के लिए किया निष्काषित

बिलासपुर : कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर (देवरीखुर्द) में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय सहित तीन नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में अभयनारायण राय के अलावा मनिहार निषाद और इशहाक कुरेशी शामिल हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर ने जिला कमेटी से शिकायत की थी कि ये तीनों नेता चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए कार्य कर रहे थे, जिससे कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ। मामले की जांच के बाद कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अनुशासनहीनता और भितरघात के आरोप में निष्कासन का आदेश जारी किया। जिला कमेटी पर उठाए सवाल अभयनारायण राय ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे अनुचित बताया, उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते जिला कमेटी को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है और यह स्वयं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

शहर कांग्रेस कमेटी ने भी की कार्रवाई शहर कांग्रेस कमेटी ने भी अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की है, वार्ड 35 नागोराव शेष नगर से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडेय की शिकायत पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पांडेय, आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन नेताओं पर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने का आरोप था, जिससे पार्टी को नुकसान होने की आशंका जताई गई थी। इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता गंभीर मुद्दा बनते जा रहे हैं, जो आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को और कमजोर कर सकते हैं।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives