November 06, 2024


कांग्रेस ने 13 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन रायपुर जिला को अवकाश घोषित करने की मांग की

रायपुर : कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने 13.11.2024 को मतदान दिवस होने के कारण रायपुर जिला में दिनांक 13.11.2024 को अवकाश घोषित किये जाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है, चूंकि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले बहुत से मतदाता रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाहर कार्यरत है। ऐसी स्थिति में मतदान दिवस 13.11.2024 को रायपुर जिले में अवकाश घोषित नहीं की गयी तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले लोग बिना मतदान किये अपने कार्यस्थल में चले जायेंगे। जिसके कारण उक्त क्षेत्र के बहुत से निवासियों को मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हो पायेगा।

इसलिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के द्वारा दिनांक 13.11.2024 को मतदान दिवस होने के कारण उक्त दिवस में रायपुर जिला में अवकाश घोषित किये जाने की मांग करते है। ताकि सभी लोगों को मतदान का समुचित अवसर प्राप्त हो सके। दिनांक 13.11.2024 को मतदान दिवस होने के कारण उक्त दिवस में रायपुर जिला में अवकाश घोषित किये जाने की कृपा की जाये। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, मिर्ज़ा हफीज बेग, कहकसा दानी, अजय जोशी, सादिक अली, राम सोनकर, ईश्वर राव उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives