रायपुर। 10 महीनों में छत्तीसगढ़ के 20 हजार श्रद्धालुओं ने अयोध्या-काशी के दर्शन किए। सीएम साय ने X पर कहा, “जय भांचा राम, तोला बारम्बार प्रणाम” हमारी सरकार की “श्रीरामलला दर्शन योजना” से अब तक दस महीनों में प्रदेश के लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने अयोध्या-काशी के दर्शन किए हैं। श्रद्धालुओं की भांचा राम के ननिहाल से लेकर जन्मभूमि तक की यात्रा बहुत ही आनंददायक है। हम प्रदेश के रामभक्तों को प्रभु श्रीराम के दर्शन लाभ हेतु संकल्पबद्ध हैं।