गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. पेंड्रा
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी,
जबकि 8 ग्रमीण घायल हुए थे. मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया.
उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 5
लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 1 लाख रूपये और आंशिक रूप से घायल 4
ग्रामीणों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता
देने के निर्देश दिए हैं.
सीएम साय ने
आधिकारिक एक्स एकाउंट पर लिखा कि उनकी संतप्त परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं
हैं. वे ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की
प्रार्थना करते हैं.
बता दें कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के कोटमी थाना चौकी अंतर्गत पुल पार कर रही महिला से टक्कर होने के बाद
बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी थी. घटना
में टक्कर से महिला की मौत हुई थी. वहीं कार सवार मृतक
बाबूराम चौधरी और रमिता बाई की मौत हो गई. ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
बिलासपुर सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे.