March 31, 2025


सीएम साय ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- यह त्यौहार इंसानियत, भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक है…

रायपुर. देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनााया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी माह-ए-रमजान की समाप्ति के साथ ही रविवार को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ गया. चांद दिखने की पुष्टि के बाद मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई और आज सुबह से मुस्लिम भाई नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं.

इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार इंसानियत, भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक है. यह पर्व मिलजुलकर रहने, भेदभाव मिटाने और सौहार्द्र बढ़ाने का संदेश देता है.

बता दें, हिजरी साल 1446 के रमजानुल-मुबारक की रविवार को उन्तीसवीं तारीख थी. राजधानी के गुढ़ियारी की मस्जिद के मोअज्जन और जमातियों से चांद की तस्दीक मिलने के बाद मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन व दारुलयतामा रायपुर के मोहतमिम और काजी शहर मौलाना मोहम्मद अली फारुकी ने चांद दिखने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि राजधानी के साथ ही खरोरा, सिमगा, बिलासपुर, दर्री, सीतापुर, खरसिया, मुंगेली से भी चांद दिखने की खबरें मिली है. मदरसे से चांद दिखने का ऐलान किए जाने के साथ ही मस्जिदों में सायरन बजाकर चांद दिखने की सूचना दी गई.

राजधानी में 56 जगहों पर पढ़ी जा रही ईद की नमाज

राजधानी में रायपुर में मौदहापारा, ईदगाह भाटा, संजय नगर, हलवाई लाइन सहित 56 जगह में नमाज पढ़ी जा रही है. बड़ी संख्या में नाइजीरिया के भी मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ने मौदहापारा स्थिति मस्जिद में नमाज पढ़कर एक-दूसरे को बधाई दी. 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives