September 22, 2022


मुख्यमंत्री ने तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट व बालोद जिले की डायरेक्टरी का किया विमोचन

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतिम दिवस आज यहां बालोद सर्किट हाउस में तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट व बालोद जिले की डायरेक्टरी का विमोचन किया। तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट में विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का संकलन किया गया है। इस बुकलेट में योजना के संचालन का उद्देश्य, योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ, योजनाओं की पात्रता व आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में संलग्न राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित अन्य लोगों व आमजन के लिए यह बुकलेट बहुत उपयोगी साबित होगी। वहीं बालोद जिले की डायरेक्टरी में जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के संबंध में जानकारी संकलित की गई है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives