August 04, 2022


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ने कैंसर पीड़ित को दिया सहारा

भेंट मुलाकात में की थी मदद की घोषणा, मरीज को मिली इलाज की निःशुल्क व्यवस्था

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से हर कोई वाकिफ है। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हर संभव जरूरतमदों की मदद करने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में कोरिया जिले के एक कैंसर पीड़ित मरीज को भी मुश्किल समय में मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहारा दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के कोरिया जिला प्रवास के दौरान आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आवेदक श्री एस के जायसवाल द्वारा कैंसर के इलाज में मदद हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा मदद की घोषणा की गई थी। घोषणा के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और मरीज के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था बालको कैंसर अस्पताल, रायपुर में की गई। श्री जायसवाल का यहां पर निःशुल्क इलाज जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए कोरिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आवेदक को आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए की राशि भी प्रदाय की है। इसके साथ ही मरीज को अन्य मेडिकल सुविधाओं की भी आवश्यकता प्रत्येक सप्ताह होती हैं जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives