August 09, 2022


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही मुख्यमंत्री ने आदि विद्रोह एवं अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया| छत्तीसगढ़ के आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आदिवासी जनजीवन से संबद्ध विभिन्न आयामों को अभिलेखीकृत करने का कार्य किया गया है, संस्थान द्वारा 44 पुस्तकें प्रकाशित की गई है। आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जल-जंगल-जमीन शोषण, उत्पीड़न से रक्षा एवं भारतीय स्वतंत्रता के लिए समय-समय पर आदिवासियों द्वारा किये गये विद्रोहों एवं देश की स्वतंत्रता हेतु विभिन्न आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली वीर आदिवासी जननायकों की शौर्य गाथा को प्रदर्शित करने आदि विद्रोह छत्तीसगढ़ के आदिवासी विद्रोह एवं स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी जननायक पुस्तिका तैयार की गयी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया, मुख्यमंत्री ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के 5 गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये सीतानदी टाइगर रिजर्व धमतरी के ग्राम लिखमा, बिनयाडीह,मैनपुर को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया| उदंती टाइगर रिजर्व जिला गरियाबंद के ग्राम कुल्हाड़ीघाट, कठवा को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया|


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives