July 29, 2022


दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सहायता राशि

दुर्ग| हरेली तिहार के उपलक्ष में ग्राम करसा घुघवा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्रीमती नीतू वर्मा पति विनय कुमार वर्मा ग्राम फुडा विकास खण्ड पाटन जिला दुर्ग को 50 हजार एवम श्रीमती मनीषा वर्मा पति देवाशीष वर्मा छावनी भिलाई जिला दुर्ग को 1 लाख रुपये का डमी चेक प्रदाय किया गया। इस अवसर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिव्यगजनों से बातचीत कर बधाई दिये।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives