रायपुर : छत्तीसगढ़ में धूमधाम से
होली का पर्व मनाया गया. सीएम विष्णु देव साय ने जशपुर में अपने निज निवास पर होली
मनाई. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में रंगों का त्योहार मनाया. छत्तीसगढ़ के
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी भिलाई स्थित अपने आवास पर जमकर होली खेली. होली के
रंग में रंगे छत्तीसगढ़ की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. देखें फोटोज-
सीएम साय ने खेली होली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव
साय ने जशपुर के बगिया स्थित अपने निज निवास पर होली मनाई. उन्होंने लोगों को
गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. होली के मौके पर सीएम विष्णु देव साय ग्राम टाटीडांड
में सपत्नीक भगवान राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना करने भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने
सभी प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
ने खेली होली
वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ में
होली खेली. उन्होंने रायगढ़ निवास कार्यालय में प्रियजनों के साथ जमकर रंग-गुलाल
उड़ाए.उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘प्रेम, उल्लास और स्नेह के रंगों से सराबोर माहौल.
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें.’
केंद्रीय राज्य मंत्री
तोखन साहू ने बजाए नगाड़े
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी
होली के पर्व पर रंगों में सराबोर नजर आए. उन्होंने लोगों के बीच नगाड़ा बजाकर
होली मनाई.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
किरण सिंह देव ने खेली होली
होली के पर्व पर छत्तीसगढ़ भाजपा के
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली. छत्तीसगढ़
के अलग-अलग जिलों में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया. लोगों
ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकार होली की शुभकामनाएं दी. बच्चे पिचकारी के साथ
खेलते नजर आए. हर जगह फिल्मी गानों पर लोग जमकर थिरकते रहे और होली का जश्न मनाते
रहे.