रायपुर। लोकसभा
चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने तीन प्रत्याशियों का ऐलान
कर दिया है। बसपा ने कोरबा, दुर्ग और रायपुर से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बसपा ने
रायपुर से ममता रानी साहू को टिकट दिया है। वहीं दुर्ग से दिलीप कुमार रामटेके और
कोरबा से दुजराम बौद्ध को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी दुजराम
बौद्ध ने चुनाव में किया जीत का दावा किया है। कोरबा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर
कोरबा संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिले का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को बसपा
प्रत्याशी दुजराम बौद्ध ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र
दाखिल किया है।
पामगढ़ विधानसभा
सीट से विधायक रहे दुजराम बौद्ध का मानना है कि कोरबा संसदीय सीट से जो भी सांसद
रहा उसने क्षेत्र का विकास करने की कोशिश नहीं की यही वजह है कि इस बार वे चुनावी
मैदान में है और आम जनता उन्हें आशीर्वाद जरूर देगी। उन्होंने कहा कि कोरबा में
समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, ऐसे में क्षेत्र की जनता अगर उन्हें जनादेश देगी तो वह उनकी उम्मीदों पर
खड़ा उतरेंगे। बसपा प्रत्याशी ने दावा किया है कि चुनाव में उन्हे जीत जरूर
मिलेगी।