March 24, 2025


भाजपा ने पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को किया निष्कासित, बागी होकर लड़ा था चुनाव

रायपुर : बीजेपी ने पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा पार्टी से पार्टी से निष्काषित कर दिया है. उन्होंने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत से बागी होकर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

बीजेपी ने पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उनपर ये कार्यवाही की है. भाजपा प्रदेश प्रभारी किरण सिंह देव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

पार्टी से बागी होकर लड़ा था चुनाव

दरअसल, हाल ही में बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए, जहां भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. हीरामुनि निकुंज जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, जबकि धीरज सिंह देव उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.

चुनाव शुरू होने से पहले ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, लेकिन भूतपूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बागी होकर अध्यक्ष की दावेदारी की, जिस पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives