November 06, 2024


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: बोले- इंदौर में अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा, वीडियो वायरल

इंदौर : मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिर बड़ा बयान दिया है। इंदौर में हुई पथराव की घटना पर नगरीय प्रशासन मंत्री का तीखा बयान सामने आया है। सोमवार (4 नवंबर) को विजयनगर में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे मंत्री ने कहा कि मैं भी देखूंगा इंदौर में कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गया तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा। मंत्री विजयवर्गीय के तीखे बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

प्रशासन काफी सक्रिय है
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को विजयनगर क्षेत्र में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में मंत्री ने मीडिया से कहा कि मैं अभी देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। प्रशासन कार्यवाही करेगा। यदि इसमें सही चेहरे आइडेंटिफाई नहीं हुए तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा। कैलाश के इस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

शांति और सुरक्षा पर समझौता नहीं 
मंत्री ने कहा कि इंदौर की शांति और सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदेश में बीजेपी सरकार के तहत कानून का सख्ती से पालन होगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में कानून का राज है। जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।  

इन दो घटनाओं के बाद मंत्री का बयान 
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में शुक्रवार को दो बच्चियां पटाखे चला रही थीं। तभी पड़ोसी सलमान और शानू ने अपशब्द कहे। बच्चियों की मां से भी झगड़ा किया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हुआ। भीड़ ने वाहनों और धर्मस्थलों में तोड़फोड़ कर दी।ऑटो रिक्शा और कार में आग लगा दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया। इंदौर के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे पोस्टर पर विवाद हुआ था। इन दोनों विवाद के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को खुले मंच से बड़ा बयान दिया है।  

अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं कैलाश विजयवर्गीय 
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों ये लगातार चर्चा में रहते हैं। 19 अगस्त को विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि 30 साल बाद इस देश के अंदर गृहयुद्ध प्रारंभ हो जाएगा। 30 साल बाद ऐसी स्थिति बन सकती है कि आप लोग रह नहीं पाएंगे, जिस प्रकार हमारे देश के अंदर जनसांख्यिकी बदल रही है। विजयवर्गीय के 'गृहयुद्ध' वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई थी।

रतलाम: जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे
कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले विजयवर्गीय ने रतलाम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खुले शब्दों में चेतावनी दी थी। कैलाश ने कहा था कि भारत माता के खिलाफ बोलने वालों की जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।  इस बयान से भी एमपी की सियासत गरमा गई थी। 

महिलाओं को लेकर विवादित बयान 
कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के पहनावे  को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन लड़कियां ऐसे अश्लील कपड़े पहनती हैं, जिसमें वे 'सूर्पणखा' (लंका नरेश रावण की बहन) की तरह दिखती हैं। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives