मुंबई : शनिवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल मैच में भीड़े। इस दौरान स्टेडियम में अचानक ही भोजपुरी गाना बजने लगा। ये कोई यह कोई फिल्मी गाना नहीं, बल्कि आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्रमोशन के लिए बना खेसारी लाल यादव का गाना "खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा" था, जो शनिवार को ही रिलीज हुआ था। अचानक नाचने लगे खेसारी लाल यादव इसी गाने के साथ इकाना स्टेडियम में खेसारी लाल यादव ने लाइव परफॉर्मेंस दी। खेसारी लाल को अपने बीच पाकर दर्शक भी इस गाने पर झूमने लगे, तो खिलाड़ी भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी इस गाने को खूब इंजॉय किया। मैच के दौरान जब "खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा" बजा तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इसे इंजॉय करते नजर आए। हार्दिक पांड्या भी झूमे इस बारें में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खेसारी लाल यादव को ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन उन्होंने एक दो गाने सुने हैं। हार्दिक ने खेसारी के सुपरहिट गाना 'ठीक है' का भी जिक्र किया। उधर, खेसारी लाल यादव से जब उनका फेवरेट प्लेयर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारे खिलाड़ी मेरे फेवरेट हैं। मुझे यहां परफॉर्म करके मजा आ रहा है। इतने बड़े मंच पर भोजपुरी को जो सम्मान मिला है उससे मुझे आंतरिक खुशी मिल रही है। वायरल हो रहा है खेसारी का IPL सॉन्ग गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव का गाना खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा, शनिवार को ही सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था। यह गाना लखनऊ सुपरजाइंट्स के सपोर्ट में बनाया गया है, जिसे 24 घंटे से भी कम समय में 5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह गाना यूट्यूब पर नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है। खेसारी लाल यादव के हिट गाने का जलवा लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में भी देखने को मिला। भोजपुरी में भी होती है IPL की कमेंट्री आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में देश की क्षेत्रीय भाषाओं में भी कमेंट्री को शामिल किया गया है, जिसके बाद भोजपुरी की कमेंट्री को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। ऐसे में जिसमें खेसारी लाल यादव का यह गाना सोने पर सुहागा जैसा है।