March 25, 2025


सब्जी खरीदने के दौरान मोल-भाव करना पड़ा महंगा : दुकानदार ने कर दी ग्राहक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सब्जी के मोल भाव को लेकर दुकानदार ने ग्राहक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, दुकानदार ने ग्राहक के बीच सब्जी के मोल भाव को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर वार कर दियाजिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दुकानदार का नाम रेशम ढीमर है। शुक्रवार को 50 वर्षीय ग्राहक रावाभाटा बंजारी मंदिर के पास बाजार में सब्जी खरीदने गया था। दुकानदार रेशम के पास कद्दू का रेट पूछा, इसके बाद वह मोलभाव करने लगा। इसी दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रेशम ढीमर को गिरफ्तार कर लिया। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives