March 21, 2025


विधानसभा : अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए विधायक, विपक्ष ने भी किया हंगामा, नोकझोंक के साथ बजट सत्र हुआ खत्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम था.अंतिम दिन भी सदन के अंदर अनेक मुद्दों पर गहमा गहमी देखने को मिली. इस बार के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के विधायक अपने ही मंत्रियों को घेरते नजर आए. बजट सत्र के अंतिम दिन भी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री टंक राम वर्मा के बीच नोक-झोंक देखने को मिला.

अपने ही सरकार को घेरते नजर आए विधायक

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज समापन हुआ. 17 बैठकों वाले इस सत्र में साय सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. इस सत्र में खास बात यहां रही कि विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के विधायक ही अपने मंत्रियों पर हावी नजर आए. तो इस दौरान कई अहम विधेयक भी पास हुए. बजट सत्र के अंतिम भी बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने उत्तराखंड में खेल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की स्थिति की जानकारी मांगी. कहां कितने खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लिए हैं.

 जवाब देते हुए खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा ओलंपिक संघ की नेतृत्व में खिलाड़ियों को भेजा जाता है. सवाल जवाब के बीच में वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री टंक राम वर्मा के बीच थोड़ी नोंकझोंक भी देखने को मिली इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने निर्देश भी दिया कहां हर सवालों का जवाब आना चाहिए.

नक्सल खात्मे को महंत ने बताया उद्योगपतियों के लिए कारपेट बिछाना

वही छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों काे बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. बीजापुर में जहां 26 नक्सलियों काे सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. कांकेर में 4 नक्सलियाें के शव बरामद किए गए.सुरक्षाबलों की कार्रवाई का यूं ताे सरकार के साथ विपक्षी नेताओं ने भी स्वागत किया. उनके पराक्रम की प्रशंसा करते नजर आए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान ने अब इसे लेकर सियासत गर्म कर दी है. महंत ने कहा कि नक्सलियों का खात्मा कर उद्योगपतियों के लिए सरकार रेड कारपेट बिछाने जा रही है. महंत के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जमकर भड़के. उन्हाेंने महंत के बयान को पाप बताया.

विजय शर्मा ने बताया पाप

डिप्टी सीएम ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. झूठी बातें बोलकर वे पाप कर रहे हैं.बस्तर में शांति और विकास का लक्ष्य लेकर सरकार नक्सल ऑपरेशन कर रही है. महंत के बयान पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी तीखा पलटवार किया. उन्हाेंने कहा कि चरणदास महंत महेंद्र कर्मा के सपनों के विरोध में हैं क्या उन्हें स्पष्ट करना चाहिए.

कई मायनों में अहम रहा बजट सत्र

छत्तीसगढ़ का इस बार बजट सत्र कई मायनों में अहम रहा है. सरकार ने सबसे बड़ा छत्तीसगढ़ का बजट पेश भी किया इसके अलावा कई अहम विधेयक भी सरकार ने लाए. सत्र में विधायकों ने जनहित से जुड़े मुद्दे भी उठाया.वही सत्ता पक्ष के विधायक ही अपने मंत्रियों को घेरते नजर आए.


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives