December 19, 2024


धान खरीदी के मुद्दे पर अरुण साव का बड़ा बयान, ‘अच्छे काम से कांग्रेस के पेट में होता है दर्द’

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. विपक्ष लगातार सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं. इसपर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है. राइस मिलर्स लगातार धान उठा रहे हैं. 55 लाख मिट्रिक टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी है. तेज गति से धान का उठाव हो रहा है. कांग्रेस की आदत रही है, जब अच्छा काम होता है तो उनके पेट में दर्द शुरु हो जाता है.

कांग्रेस के कारण अव्यवस्था पैदा, सख्त कार्रवाई जारी

वहीं प्रदेश में नल जल योजना में गड़बड़ी मामलें को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम को कांग्रेस ने कैसे किया, ये सब जानते हैं. कांग्रेस के कारण अव्यवस्था पैदा हुई है. जहां गड़बड़ी मिल रही है, वहां कठोर कार्रवाई की जा रही है.

डिप्टी CM साव ने कांग्रेस के आरोपो पर किया पलटवार

बस्तर में आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामला में कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि किसी भी तरह के कोई मामले को दबाने का विषय नहीं है. इस पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस जिस तरह से चरित्र दिखती है, वह छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख रही है. 1 साल में जो काम हुए हैं, उन कामों के कारण कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है. इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है, सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती है लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

हवाई सेवा में विस्तार पर डिप्टी सीएम का बयान

छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है. रायपुर से बिलासपुर और अंबिकापुर के लिए हवाई यात्रा कल से शुरू होगी. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए लगातार काम कर रहे. डबल इंजन सरकार का फायदा छत्तीसगढ़ को मिले इसके लिए काम हो रहा है. हमारी सरकार बनने के तुरंत बाद लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है. अंबिकापुर में हवाई संचालन की शुरुआत हुई है. छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में भी कई हवाई सेवाओं का विस्तार होगा. लोगों को किफायती और बचत वाली सेवाएं उपलब्ध हो रही है.

वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरूरत : उपमुख्यमंत्री साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष के विरोध को लेकर कहा कि विपक्ष वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध आखिर क्यों करती है? कांग्रेस पार्टी और यह विपक्षी दल राष्ट्रहित का जब भी कोई निर्णय होता है, हमेशा उसके खिलाफ खड़े नजर आते हैं. जहां तक कांग्रेस पार्टी का विषय है, यह इसी तरह के बयान देती है. वन नेशन वन इलेक्शन यह देश की आवश्यकता है, देश की जरूरत है. प्रधानमंत्री जी ने एक बड़ा कदम उठाया है.

तथ्य से प्रमाणित हो रहा बलोदाबाजार कांड के पीछे किसका षड्यंत्र था : उपमुख्यमंत्री साव

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सारे तथ्य इस बात को प्रमाणित करते हैं कि आखिर बलोदा बाजार कांड के पीछे किसका षड्यंत्र था. यह जनता के सामने पूरी तरह साफ हो गया है. कांग्रेस राज्य में कानून व्यवस्था खराब करना चाहती है. राज्य में अराजकता पैदा करना चाहती है. राज्य के लोगों को गुमराह करना चाहती है, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़े.

कांग्रेस पार्टी आज मुद्दा विहीन : डिप्टी सीएम साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज मुद्दा विहीन है. पिछले 1 सालों में जो काम सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुआ है. इससे यह बौखलाए हुए हैं. इससे डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं. सामने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को देखकर यह इस तरह के काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी जानती है कि जिन्होंने 5 साल तक जनता को ठगा हो वह फिर से इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives