September 25, 2024


अली अब्बास जफ़र ने वाशु भगनानी पर लगाया फीस नहीं देने का आरोप, निर्माता पर बकाया है इतने करोडो रूपए

मुंबई : निर्माता वाशु भगनानी और उनकी पूजा एंटरटेनमेंट की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपनी फिल्मों के क्रू मेंबर्स को लाखों रुपये न देने के आरोप के बाद अब निर्देशक अली अब्बास जफर ने भगनानी पर साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए उनकी 7.30 करोड़ रुपये की फीस न देने का आरोप लगाया है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे और 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 100 करोड़ रुपये ही कमा सकी, जिससे प्रोडक्शन हाउस और फिल्म से जुड़े सभी लोग निराश हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, अली अब्बास जफर ने पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ डायरेक्टर्स एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें 7.30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। 31 जुलाई, 2024 को डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्यूआईसीई) को शिकायत के बारे में लिखा और हस्तक्षेप की मांग की।

जब बाद में एफडब्यूआईसीई ने अली अब्बास जफर के दावों पर स्पष्टीकरण मांगते हुए वासु भगनानी को एक पत्र भेजा तो पूजा एंटरटेनमेंट ने निर्देशक के दावों का खंडन करते हुए कहा, 'दावा किया गया बकाया एक वैध दावा नहीं है और विभिन्न सेट-ऑफ के लिए उत्तरदायी है, जैसा कि हमें बड़े मियां छोटे मियां फिल्म्स लिमिटेड द्वारा सूचित किया गया है।

एफडब्यूआईसीई ने अब अली अब्बास जफर से बकाया भुगतान न किए जाने के अपने दावों का समर्थन करने के लिए सबूत मांगे हैं। इस बीच अली अब्बास जफर ने सार्वजनिक रूप से इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और रिपोर्टों के अनुसार, वह नहीं चाहते कि मीडिया में इस पर चर्चा हो, क्योंकि उन्हें डर है कि इससे उनके भुगतान में और देरी होगी।

इससे पहले एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट पर तीन फिल्मों- मिशन रानीगंज, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां के क्रू सदस्यों का 65 लाख रुपये से अधिक बकाया है। जून में यह भी खबर आई थी कि वासु भगनानी ने 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए मुंबई में पूजा एंटरटेनमेंट का सात मंजिला आलीशान कार्यालय बेच दिया था और प्रोडक्शन हाउस ने अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों की भी छंटनी कर दी थी।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives