नई दिल्ली। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने बताया कि अगले 2 दिन मे अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना सेना के वेबसाइट पर जारी हो जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आर्गेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे।
इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है। जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है।
एक बार युवा इस योजना के बारे में समझ जाएंगे, तब उन्हें विश्वास होगा कि यह योजना न सिर्फ युवाओ के लिए बल्कि राष्ट्र और तीनों भारतीय सेनाओं के लिए फायदेमंद है। पिछले 2 दिनों में हमारे मंत्रालय, राज्य सरकारों और कई एजेंसियों ने भी इस योजना के बारे में कई पहल की है। इसके बाद युवाओं को इस योजना पर ज़्यादा भरोसा होगा।