December 09, 2022


कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर बेशर्म कहे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेसियों को बता दिया मूसलचंद

कांग्रेस ने ट्वीट किया, लिखा- अले ले ले ले ले..गोलू कहां गयी हुंकार और ललकार?

रायपुर| छत्तीसगढ़ में चुनावी साल के बीच हुए उपचुनाव में भाजपा हार गई। ट्विटर पर सुबह से ही कई तरह के पोस्ट नेता कर रहे थे। कुछ ऐसे ट्वीट थे जिनपर जीतने वाले दल ने हारने वालों पर भड़ास निकाली है। एक के बाद एक दर्जन भर से अधिक ट्वीट दिनभर में सामने आए। भाजपा और कांग्रेस के बीच गुुरुवार को तीखा ट्वीट वॉर देखने को मिला। कांग्रेस ने डॉ.रमन सिंह के एक पुराने ट्वीट को पकड़ा, रमन सिंह ने उस ट्वीट पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था- जन-संघर्ष जारी है अब सत्ता के अंधियारे से फिर से कमल खिलेगा परिवर्तन के उजियारे से भानुप्रतापपुर में परिवर्तन की बयार बह रही है, झूठे वादों और खोखले घोषणापत्र का झांसा नहीं बल्कि अब जनता की हुंकार उठ रही है। इसके जवाब में कांग्रेस ने ट्वीट किया, लिखा- अले ले ले ले ले..गोलू कहां गयी हुंकार और ललकार? भानुप्रतापपुर पर भी लिख लो कुछ, बह गयी बयार हो गयी हुंकार, सुन लो ललकार, 2023 में फिर कांग्रेस सरकार। एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा था- भानुप्रतापपुर में हैं, आ जाओ...इंतजार है , एक बलात्कारी के हारने का जनता जश्न मना रही है, उसको खड़ा करने वाली पार्टी को टॉर्च लेकर ढूंढ रही है और साथ में उन फुंके कारतूसों को भी ले आना जिनके मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा पड़ा है, मुंह पर बाम लगाओ, थोड़ा आराम पाओ। बेशर्मों! डूब मरो, ये ट्वीट इसलिए क्योंकि भाजपा ने पूछ लिया था कहां है गुजरात में जीत का दावा करने वाले।कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर बेशर्म कहे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेसियों को मूसलचंद बता दिया- भाजपा की तरफ से लिखा गया, मूसल चंद मत बनो... शासन-प्रशासन, धन बल, शराब शक्ति समेत पूरी सरकारी मशीनरी उतार कर एक उपचुनाव जीतकर इतना अहंकार आसुरी प्रवृत्ति का प्रमाण है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives